मुंगेर : शहर के सड़कों की स्थिति इन दिनों बद से भी बदतर हो गयी है. यहां बिना बारिश के ही सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण राहगीरों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े जल जमाव के कारण तालाब का रूप ले चुका है.
किंतु इस पर शायद जिला प्रशासन व नगर निगम का तनिक भी ध्यान आकृष्ट नहीं हो हो रहा है. राजा बाजार चौक के समीप अस्पताल रोड पिछले दो वर्षों से गड्ढ़े में तब्दील हो चुका है. जिसमें जलजमाव हो जाने के कारण राहगीरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
रविवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखी गयी. बिना बारिश के ही उक्त गड्ढ़े में जलजमाव हो गया था. जिसके कारण अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन तो दूर की बात, आम राहगीरों को भी कीचड़ में ही ही प्रवेश करना पड़ रहा था. वहां से गुजरते वक्त यदि बगल से कोई वाहन प्रवेश कर जाता तो गड्ढ़े का कीचड़ छिटक कर राहगीरों के कपड़ों को गंदा कर रहा था.
ऐसी बात नहीं है कि जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों का वाहन इस मार्ग से न गुजरता हो. किंतु उन्हें शायद लग्जरी वाहनों में आम राहगीरों की परेशानी का अनुभव नहीं हो पाता है. यदि कभी कभार जिले के आला कमान भी शहर की जर्जर पथों पर पैदल चल कर देखें तो उन्हें आम राहगीरों के परेशानियों का एहसास हो.