मुंगेर : सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भीखाडीह गांव में छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली हारो दास उर्फ हरिया को गिरफ्तार किया है. उस पर संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय को विस्फोट कर उड़ाने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली हारो दास उर्फ हरिया दुर्गा पूजा में अपने घर भीखाडीह आया हुआ है.
सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट गंभीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जो हारो की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था. इसी दौरान पता चला कि वह पूजा खत्म होने के बाद लौटने की तैयारी में है. तब भीखाडीह गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हारो दास उर्फ हरिया को गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि 13 अक्तूबर 2009 को हारो दास एवं अन्य ने मिल कर संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय को विस्फोट कर उड़ा दिया था.
इस मामले में पुलिस ने जब नक्सली संजय को गिरफ्तार किया था तो उसने कबूल किया था कि हारो दास के साथ मिल कर उसने प्रखंड कार्यालय को उड़ाया था. उसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो वह खड़गपुर से भाग कर झारखंड के गिरीडीह चला गया. वहां से वह धनबाद पहुंच चला गया. दुर्गा पूजा के दौरान वह अपने गांव आया था.