बांध बांधे जाने से किसान आक्रोशित, खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : बेलहर स्थित बांध प्रतिनिधि, संग्रामपुर वर्षा के अभाव में खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है. सूखते धान की फसल को देख कर किसान परेशान हैं. सरकार द्वारा सिंचाई के लिए उपलब्ध एक मात्र साधन बदुआ बेलहरना लिंक केनाल को बांका जिले के बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौढ़िया नाला के पास अवरुद्ध कर दिया गया है. 25 अक्तूबर को दिनदहाड़े बांधे गये बांध के संबंध में विभाग के कनीय अभियंता को किसानों द्वारा अवगत कराया गया. बावजूद कार्रवाई नहीं होने से किसान काफी आक्रोशित हैं. प्रो. अनिल भारती के नेतृत्व में संग्रामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के किसानों ने बांका जिले के सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि यदि इस दिशा में समुचित कार्रवाई नहीं की गयी तो किसान कभी भी आंदोलन कर सकते हैं. कहते हैं किसान संग्रामपुर प्रखंड के किसान प्रो. अनिल भारती, पूर्व जिला पार्षद राधेश्याम रजक, गोविंद यादव, सच्चिदानंद यादव, मदन मोहन सिंह, त्रिवेणी सिंह, रणधीर सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से यही एक मात्र नहर है जो बेलहर प्रखंड के लौढ़िया, गढ़ी, झिकुलिया एवं संग्रामपुर प्रखंड के कुसमार, झिकुली, ददरीजाला, दुर्गापुर, सुपौरजमुआ पंचायत के हजारों किसानों के खेतों की सिंचाई का एक मात्र साधन है. गत वर्ष तारापुर की विधायक नीता चौधरी के अथक प्रयास से इसकी खुदाई भी की गयी. किसान खुश थे कि इस बार धान अच्छी होगी. लेकिन अंत में लौढ़िया नाला के पास नहर के बीचों बीच बांध बना दिये जाने के कारण सिंचाई के लिए पानी नहीं आ रहा है. जबकि नहर को 25 अक्तूबर को लौढ़िया के किसानों द्वारा बांध दिया गया. एक सप्ताह बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे किसानों काफी चिंतित हैं कि उनके खेतों में लगे फसल को पानी कैसे मिलेगी. कहते हैं अधिकारी बांका जिले के बीजी खोरबा के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
BREAKING NEWS
बांध बांधे जाने से किसान आक्रोशित, खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी
बांध बांधे जाने से किसान आक्रोशित, खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : बेलहर स्थित बांध प्रतिनिधि, संग्रामपुर वर्षा के अभाव में खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है. सूखते धान की फसल को देख कर किसान परेशान हैं. सरकार द्वारा सिंचाई के लिए उपलब्ध एक मात्र साधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement