27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 नवंबर को होगा काली प्रतिमाओं का विसर्जन

13 नवंबर को होगा काली प्रतिमाओं का विसर्जन फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि प्रतिनिधि , जमालपुरआगामी दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर इस्ट कॉलोनी थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा […]

13 नवंबर को होगा काली प्रतिमाओं का विसर्जन फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि प्रतिनिधि , जमालपुरआगामी दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर इस्ट कॉलोनी थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और पूरे श्रद्धा के साथ दीपावली व छठ मनाने का निर्णय लिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में कुल आठ प्रतिमा स्थापित होती है. जिसमें से बम काली को छोड़ कर सात प्रतिमाओं का विसर्जन 13 नवंबर को किया जायेगा. बम काली का विसर्जन 14 नवंबर को होगा. दो प्रतिमाओं का विसर्जन मुंगेर सोझी घाट में तथा अन्य का काली पहाड़ी नहर में होगा. छठ पूजा के दौरान मध्य रात्रि दो बजे से ही काली पहाड़ी नहर तक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. इससे पहले बड़ी काली के दीपक कुमार गुप्ता ने मांग की कि मुख्य सड़क मार्ग पर सभी गड्ढों में मिट्टी भराया जाये ताकि विसर्जन ट्रॉली ले जाने में परेशानी नहीं हो. वार्ड पार्षद अमरशक्ति ने पूजा को लेकर सभी गलियों की सफाई तथा रोशनी के लिए बल्व लगवाने की मांग की. बड़ी आशिकपुर पूजा समिति के प्रमोद कुमार बौनू तथा कुणाल कपूर ने मांग की कि पूजा स्थल वाली गली में लगभग एक दर्जन व्यक्तियों ने गली खोद कर नाली बना ली है जिसके कारण ट्रॉली निकालने में परेशानी होती है. मौके पर एसआइ दीपक कुमार, दिलीप हेंब्रम, आशा देवी, प्रमोद तांती, मोती लाल साह, गुलाब चंद्र गुप्ता, दिलीप तांती, राजेंद्र यादव, आरके मंडल, आशिष सेन गुप्ता, राजेश कुमार तथा सुनील कुमार चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.———————–रेलवे से पानी की व्यवस्था की मांगजमालपुर : सार्वजनिक बड़ी काली पूजा समिति टेढ़ी गली तथा मानस कुंज समिति नयागांव के पदाधिकारियों ने छठ पूजा के दौरान टीए कैंप के निकट पेय जल व्यवस्था की मांग की है. समिति के सचिव दीपक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष श्रीलाल वैद्य, महेंद्र मंडल तथा किशोर कुमार ने कहा है कि दोनों समितियों के तत्वावधान में वर्ष 1979 से ही छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों के लिए टीए कैंप के गेट के निकट गोल्फ ग्रीन संख्या छह के पास शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इस स्थान पर रेलवे का वाटर सप्लाय का एक टोंटी (टेप) लगा हुआ था. जिससे पानी लेकर शिविर में छठ व्रतियों को नींबू पानी तथा चाय नि:शुल्क रूप से वितरित किया जाता है. परंतु पिछले वर्ष से उस टोंटी (टेप) को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है. जिसके कारण वहां शिविर में परेशानी होती है. उन्होंने रेलवे के संबद्ध सक्षम अधिकारियों से मांग की कि छठ पूजा को लेकर उक्त टोंटी या टेप को दुबारा चालू किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें