प्रतिनिधि : संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने राशन-केरोसिन कूपन की मांग को लेकर गुरुवार को सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटा तक जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि हमलोगों को अबतक राशन-केरोसिन कूपन का वितरण नहीं किया गया. कूपन भी आकर रखा हुआ है लेकिन वितरण नहीं किया गया. इस बार डीलर द्वारा केरोसिन तेल का कूपन नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया. जिससे आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने कहा कि रामपुर नहर मोड़ धर्मशाला में रामपुर गांव के लोगों के बीच कूपन वितरण की तिथि निर्धारित की गयी थी.
12 बजे तक सभी ग्रामीण इंतजार करते रहे. जब कोई कूपन बांटने वाला नहीं आया तो ग्रामीण अचानक उग्र हो गये और सड़कों को जाम कर दिया. अंचलाधिकारी राजाराम केसरी ने बताया कि पंचायत सचिव उपेंद्र दास प्रखंड में थे. कूपन लेकर आने के लिए कोई गाड़ी नहीं थी. सड़क जाम की सूचना पाकर वे स्वयं पंचायत सचिव को लेकर रामपुर आये और 01:30 बजे से कूपन वितरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया.