14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 4 महीने से लंबित है 4207 शक्षिकों का वेतन

पिछले 4 महीने से लंबित है 4207 शिक्षकों का वेतन शिक्षकों के घर दीपावली में कैसे जलेंगे दीये प्रतिनिधि, मुंगेरशिक्षा विभाग ने दुर्गापूजा से पूर्व की नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का तोहफा तो दे दिया. किंतु बेचारे शिक्षक अपने परिवार व बच्चे को इस खुशखबरी के लिए मुंह तक मीठा नहीं करा पाये हैं. करवाये […]

पिछले 4 महीने से लंबित है 4207 शिक्षकों का वेतन शिक्षकों के घर दीपावली में कैसे जलेंगे दीये प्रतिनिधि, मुंगेरशिक्षा विभाग ने दुर्गापूजा से पूर्व की नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का तोहफा तो दे दिया. किंतु बेचारे शिक्षक अपने परिवार व बच्चे को इस खुशखबरी के लिए मुंह तक मीठा नहीं करा पाये हैं. करवाये भी कैसे, उन्हें तो पिछले चार महीने से वेतन ही नहीं मिला है. दुर्गापूजा तो बीत गया, किंतु शिक्षकों को अब यह चिंता सता रही है कि बिना वेतन के दीपावली में उनके घर दीये कैसे जलेंगे. 4207 शिक्षकों का वेतन है लंबितपिछले 4 महीने से जिले भर के नियोजित शिक्षकों का वेतन लंबित है. जिसके कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. मालूम हो कि नियोजित शिक्षकों को जुलाई माह से वेतनमान कर दिया गया है. जिसके लिए शिक्षकों को अपने सेवा पुस्तिका का सत्यापन करवा कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा. तभी जाकर शिक्षकों को जुलाई से अबतक के लंबित वेतन का भुगतान किया जायेगा. किंतु विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण शिक्षकों को अपनी सेवा पुस्तिका का सत्यापन करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.910 शिक्षकों की बनी है सेवा पुस्तिकाजिले भर में अबतक 910 शिक्षकों ने अपनी सेवा पुस्तिका को सत्यापित करवा कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया है. जिसमें से उच्चतर माध्यमिक के 110 शिक्षक भी सम्मिलित हैं. किंतु इन्हें भी अब तक वेतन नहीं मिल पाया है.कहां-कितने नियोजित शिक्षकपदस्थापित संख्यामुफस्सिल 362जमालपुर 370धरहरा 349बरियारपुर 301हवेली खड़गपुर 710टेटियाबंबर 213असरगंज 242तारापुर 322संग्रामपुर 275नगर निगम 188माध्यमिक 623उच्चतर माध्यमिक 196पुस्तकालय 56कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारीजिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि अबतक 960 शिक्षकों ने अपनी-अपनी सेवा पुस्तिका जमा कर दी है जो वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में लगाया जा चुका है. बांकी के शिक्षकों का सेवा पुस्तिका प्राप्त होते ही उसे भी वेतन निर्धारण प्रक्रिया में अविलंब लगा दिया जायेगा. जिससे शिक्षकों को वेतन उपलब्ध कराया जा सके.—————————-बॉक्स—————————वेतनमान निर्धारण के लिए आज से लगेंगे कैंप मुंगेर : जिले के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण के लिए गुरुवार से कैंप लगाये जायेंगे. इसके तहत सभी प्रारंभिक शिक्षक अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में सेवा पुस्तिका का संधारण करायेंगे. जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर में कैंप लगेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार मुंगेर सदर अनुमंडल के नियोजित शिक्षक गुरुवार को कैंप में वेतन निर्धारण करायेंगे. जबकि तारापुर अनुमंडल के शिक्षक 30 अक्तूबर तथा खड़गपुर अनुमंडल के शिक्षक 31 अक्तूबर को अपने वेतनमान का निर्धारण करा पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें