फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : संबोधित करते वली रहमानी प्रतिनिधि, मुंगेर ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी महासचिव हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि केंद्र सरकार मुसलिम पर्सनल लॉ पर आघात कर रही है जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिस प्रकार महाराष्ट्र में मदरसों को स्कूल का दर्जा खत्म किया गया वह कतई उचित नहीं है. वे सदर प्रखंड के सुजावलपुर में तहफ्फुज दीने शरियत कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. मौके पर दिल्ली से आये मुफ्ती अब्दुस्समी कासमी मुख्य रूप से मौजूद थे. मौलाना वली रहमानी ने कहा कि मुसलमानों के शादी, विवाह, तलाक, ज्यायदात से संबंधित नौ प्रकार के कार्य मुसलिम पर्सनल लॉ से संचालित होता है. लेकिन परोक्ष रूप से केंद्र सरकार इसमें दखल दे रही है. जरूरी है मुसलिम समाज को जागरूक रहने की. जरूरत पड़े तो हम इसके लिए आंदोलन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मदरसों को स्कूल का दर्जा खत्म कर दिया गया है. अब मदरसे के बच्चे अन्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए बाध्य हो रहे हैं. जिस पर गहन चिंतन की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि जोश व होश के साथ काम करें. जोश में होश न खोयें. मुफ्ती अब्दुस्समी कासमी ने कहा कि सूर्य नमस्कार को विद्यालयों में कराया जा रहा है. हमारे बच्चे सूर्य नमस्कार कदापि नहीं करेंगे. जहां कहीं ऐसे मामलात सामने आये बच्चे अपने अभिभावकों को बतायें. इस जलसे में खानकाह रहमानी के मो. जमाल अकबर, आफताब आलम, मुखिया खुर्शीद आलम, परवेज चांद, जफर अहमद मुख्य रूप से शामिल थे.
BREAKING NEWS
बरदाश्त नहीं मुसलिम पर्सनल लॉ पर आघात : वली रहमानी
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : संबोधित करते वली रहमानी प्रतिनिधि, मुंगेर ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी महासचिव हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि केंद्र सरकार मुसलिम पर्सनल लॉ पर आघात कर रही है जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिस प्रकार महाराष्ट्र में मदरसों को स्कूल का दर्जा खत्म किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement