12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्सल वाहन से 524 पीस टेटरा पैक विदेशी शराब बरामद, तस्कर व चालक गिरफ्तार

पार्सल वाहन से 524 पीस टेटरा पैक विदेशी शराब बरामद, तस्कर व चालक गिरफ्तार

ऑफिसियल फाइल में सजा कर रखी गयी थी शराब मुंगेर. राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर हेमजापुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह एक प्राइवेट पार्सल वाहन से 94.32 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने मामले में मुंगेर के एक तस्कर व पटना के वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पार्सल वाहन को जब्त कर हेमजापुर थाना में रखा गया है. जानकारी के अनुसार हेमजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना की ओर से एक प्राइवेट पार्सल वाहन में छिपाकर भारी मात्रा में शराब मुंगेर लायी जा रही है. इसके बाद थाना के सामने पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान भागलपुर जा रहे एक पार्सल वाहन को रोका गया व उसकी जांच की गयी, लेकिन प्रारंभिक जांच में कुछ नहीं मिला. पुख्ता सूचना होने के कारण पुलिस ने वाहन को साइड में लगाकर बारीकी से तलाशी ली. तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के ऊपर बने टूल बॉक्स को खुलवाया गया. इसमें पांच थैले मिले, जिनमें ऑफिशियल फाइलें रखी थीं. जब फाइलों को खोलकर देखा गया तो उनमें विदेशी शराब के टेट्रा पैक छिपाकर रखे गए थे. तस्करों ने फाइल को काटकर उसमें शराब सलीके से छिपायी थी. पुलिस ने 180 एमएल के कुल 524 टेट्रा पैक बरामद किये. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा निवासी मो. इरफान के रूप में हुई है, जबकि चालक पटना जिले के बख्तियारपुर हटियार निवासी संतोष कुमार है. पूछताछ में इरफान ने बताया कि शराब उत्तर प्रदेश से पटना लायी गयी थी, जहां से उसे पार्सल वाहन में छिपाकर मुंगेर लाया जा रहा था. उसने यह भी स्वीकार किया कि इसी तकनीक से कई बार शराब की तस्करी की जा चुकी है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है. कहते हैं थानाध्यक्ष हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पार्सल वाहन से 524 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई है. चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पार्सल वाहन को जब्त कर लिया गया है. मामले में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel