फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : रवाना होती टीम प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के नोट्रडेम एकेडेमी के छात्र-छात्राएं छठा मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखायेंगे. इस दल में आठ छात्र छात्राएं शामिल हैं जो आगामी 20 से 22 जुलाई तक महाराष्ट्र के नासिक में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगा.बालक वर्ग के कोच सह मुंगेर जिला तलवारबाजी संगठन के सचिव एवं एनआइएस कोच मनोज कुमार ने बताया कि दल में पांच बालिका तथा तीन बालक शामिल हैं. बालिकाओं में खुशी कुमारी, मेघना राज, निकी खालको, मंजरी कुमारी तथा दीप शिखा चौधरी शामिल है. जबकि बालक वर्ग में तेजश, स्वर्ण शिवम एवं यश राज शामिल हैं. शनिवार को तलवार बाजों का यह दल बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस से राजेंद्र नगर के लिए रवाना हुआ. जहां से वे राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से नासिक जायेंगे. उधर दल के रवाना होने पर जिला वुशु मार्शल आर्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने शुभकामना देते हुए आशा प्रकट की है कि ये बच्चे अपने शहर और जिला का नाम रोशन करेंगे.
BREAKING NEWS
छठा मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना
फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : रवाना होती टीम प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के नोट्रडेम एकेडेमी के छात्र-छात्राएं छठा मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखायेंगे. इस दल में आठ छात्र छात्राएं शामिल हैं जो आगामी 20 से 22 जुलाई तक महाराष्ट्र के नासिक में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगा.बालक वर्ग के कोच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement