जिसके कारण दियारा क्षेत्र एवं पहाड़ी क्षेत्र के तीन-चार स्थानों पर जाकर ऑन डिमांड हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. जबकि यहां के हथियार तस्कर पुलिस दहशत से दूसरे जिलों में जाकर भी हथियारों का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि ट्रकों पर माल के साथ बाहर से हथियारों का खेप भी मुंगेर पहुंच चुके हैं. ट्रक का नंबर और कहां माल को उतारा जाता है पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है.
जल्द ही माल समेत ट्रक को बरामद कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लेथ मशीन की भी शिनाख्त हुई है. जहां हथियार बनाये व एसेंबल किया जाता है.