फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, बरियारपुरऋषिकुंड मलमास मेला आयोजन समिति द्वारा बुधवार को उम्मी वनवर्षा रतनपुर गांव में टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया. जिसमें एलेवन स्टार जमालपुर का मुकाबला उम्मी वनवर्षा के साथ हुई. मैच में उम्मी वनवर्षा को पेनाल्टी किक में 4-1 से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया. मैच के मुख्य अतिथि रतनपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र प्रसाद साह एवं विशिष्ट अतिथि पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे थे. मैच प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ. टूर्नामेंट के 70 मिनट के रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों ने अंतिम समय पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और कोई गोल नहीं कर पाया. अंत में मैच का निर्णय पेनाल्टी के सहारे किया गया. जिसमें उम्मी वनवर्षा रतनपुर ने जमालपुर को 4-1 से हराया. उम्मी वनवर्षा की ओर से जर्सी नंबर 3 संजय सोरेन, जर्सी नंबर 12 अजय किस्कु, जर्सी नंबर 2 रोहित रंजन एवं जर्सी नंबर 7 बबलू मरांडी ने 1-1 गोल दागे. जबकि जमालपुर की ओर जर्सी नंबर 14 मिथुन कुमार ने एक गोल किया. मैन ऑफ द मैच उम्मी वनवर्षा के नसीब बेसरा व मैन ऑफ द सिरीज जमालपुर के मुरारी कुमार को दिया गया.
उम्मी वनवर्षा ने जमालपुर को 4-1 से हराया
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, बरियारपुरऋषिकुंड मलमास मेला आयोजन समिति द्वारा बुधवार को उम्मी वनवर्षा रतनपुर गांव में टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया. जिसमें एलेवन स्टार जमालपुर का मुकाबला उम्मी वनवर्षा के साथ हुई. मैच में उम्मी वनवर्षा को पेनाल्टी किक में 4-1 से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement