36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4. छोटी-छोटी खबरें :-

मरीजों के बीच दूध व सेवई वितरित फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : दूध-सेवई देते समाजसेवी आदित्य सिंह मुंगेर . द रीयल हीरो पुरस्कार से सम्मानित युवा समाज सेवी आदित्य सिंह मधुकर उर्फ विनय ने बुधवार को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के मरीजों के बीच सेवई व दूध का वितरण किया. उन्होंने बताया […]

मरीजों के बीच दूध व सेवई वितरित फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : दूध-सेवई देते समाजसेवी आदित्य सिंह मुंगेर . द रीयल हीरो पुरस्कार से सम्मानित युवा समाज सेवी आदित्य सिंह मधुकर उर्फ विनय ने बुधवार को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के मरीजों के बीच सेवई व दूध का वितरण किया. उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2005 से ही प्रत्येक वर्ष रमजान के महीने में रोजा रखते हैं. साथ ही असहाय लोगों के बीच हर साल सेवई व दूध का वितरण करते हैं. इससे आपसी लोगों के बीच भाईचारा का संदेश जाता है. मौके पर बिक्की राज, मिथुन कुमार, छोटू सिंह, मिराज, सुमन, राजू, बिट्टू सहित अन्य लोग मौजूद थे. ——————————-संगठन के निबंधित होने पर हर्ष मुंगेर . मुंगेर जिला वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह एवं सचिव विजय कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि इस संगठन को सरकार द्वारा निबंधित कर मान्यता प्रदान की है जो प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल का दायित्व अकेले सरकार के स्तर पर नहीं हो सकता. परिवार और समाज को भी उनके प्रति अधिक संवेदनशील होना होगा. वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की एक चुनौती है. आज देश में वृद्धजनों के कल्याण के लिए जो सरकारी योजनाएं चल रही है उनके प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है. ————————–11 गरीबों के बीच कपड़े वितरित मुंगेर . एहसास संस्था द्वारा ईद पर्व को देखते हुए बुधवार को 11 गरीबों के बीच कुर्ता-पैजामा वितरित की गयी. एहसास के मो. आमिरुल इसलाम ने बताया कि कुछ दुकानदारों के सहयोग से यह कपड़े दिये गये थे. जिसे गरीबों के बीच बांटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें