21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएलसी व मार्क्सशीट देने में राशि वसूली का छात्रों ने किया विरोध

मारपीट होने पर सड़क जाम कर जताया छात्रों ने आक्रोश प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के धपड़ी स्थित राजा राम हरि सिंह उच्च विद्यालय में एसएलसी और मार्क्सशीट देने के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. जिसके […]

मारपीट होने पर सड़क जाम कर जताया छात्रों ने आक्रोश प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के धपड़ी स्थित राजा राम हरि सिंह उच्च विद्यालय में एसएलसी और मार्क्सशीट देने के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. जिसके विरोध में छात्रों ने धपड़ी मोड़ के समीप खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को आधे घंटे तक जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात पूरी तरह ठप रहा. सड़क जाम कर रहे छात्र रवि कुमार, दिलखुश कुमार, रोहित कुमार, सागर कुमार ने बताया कि गांव के ही एक दबंग द्वारा प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सहनी के संरक्षण में अवैध राशि वसूली जा रही है. जब वे लोग गुरुवार को विद्यालय पहुंचे तो नियमित छात्रों से 200 और प्राइवेट छात्रों से 600 रुपये एसएलसी एवं मार्क्सशीट देने के एवज में वसूला जा रहा है. जब हमलोगों ने विरोध किया तो दबंग द्वारा भला बुरा कहा गया और मारपीट की गयी. जिससे आक्रोशित होकर छात्रों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को धपड़ी मोड़ के निकट जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे शामपुर सहायक थाना के अवर निरीक्षक सबल सिंह ने छात्रों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. प्रधानाध्यापक संतोष कुमार साहनी ने बताया कि छात्रों का आरोप गलत है. विद्यालय की अंदरूनी राजनीति के तहत हमें फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है. इस संबंध में एसडीओ वसीम अहमद ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. सभी पक्षों की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें