17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21.जमालपुर की खबरें :-

सिगरेट पीने से मना करने पर विरोधफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : पुलिस व यात्री से बकझक जमालपुर . रेलवे स्टेशन पर सिगरेट पीने से मना करने पर रेल पुलिस के जवान के साथ एक यात्री उलझ पड़ा. परंतु रेल यात्रियों द्वारा उसे भला बुरा कहे जाने पर जुर्माना भरने में ही उसने अपनी भलाई […]

सिगरेट पीने से मना करने पर विरोधफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : पुलिस व यात्री से बकझक जमालपुर . रेलवे स्टेशन पर सिगरेट पीने से मना करने पर रेल पुलिस के जवान के साथ एक यात्री उलझ पड़ा. परंतु रेल यात्रियों द्वारा उसे भला बुरा कहे जाने पर जुर्माना भरने में ही उसने अपनी भलाई समझी. मामला मंगलवार की दोपहर की है. रेल पुलिस का जवान पंकज कुमार पोर्टिको ड्यूटी पर तैनात था. इसी बीच यात्री अनिल कुमार ने वहां सिगरेट पीना आरंभ किया. जवान द्वारा यह कहे जाने पर कि यह धुम्रपान निषेध स्थान है, यात्री उससे उलझ गया. अन्य जवानों के घटनास्थल पर पहुंचने तथा समझाने के बाद उससे दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.—————————–मॉक ड्रील का आयोजनजमालपुर . संत मैरी स्कूल वलीपुर में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री विद्यालय संरक्षा आपदा प्रबंधन पर मंगलवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. उद्घाटन अभिभावक अरविंद कुमार ने की. स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न चरित्रों का चित्रण किया गया. जिसमें अंजलि, प्रीति, आयुष, प्रिंस, यश, सोनी, श्रुति रानी, शालू मुख्य रूप से शामिल हुए. मौके पर शिक्षक सत्यजीत कुमार, रश्मि कुमारी, मोनिका, आरती, अनु तथा निहालिका सहित अन्य उपस्थित थे.————————आज नहीं चलेगी 15648 अपजमालपुर . 8 जुलाई बुधवार को 15648 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस नहीं चलेगी. इसके साथ ही 11 जुलाई शनिवार को 19047 डाउन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन भी नहीं होगा. 12 जुलाई रविवार को 12335 अप भागलपुर लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी भागलपुर से नहीं खुलेगी. बताया ताजा है कि इटारसी में चल रहे इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें