13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमपी-9 को 119 तथा रेल पुलिस जमालपुर को मिला 22 बल

फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : जमालपुर बीएमपी-9 कैंप में योगदान के लिए पहुंची महिला जवान प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार सैन्य पुलिस-9 को 119 तथा रेल पुलिस जमालपुर को 22 नया जवान मिला है. इसके साथ ही सिमुलतल्ला सीटीएस को भी 178 जवान प्रदान किया गया है. सोमवार को बीएमपी-9 परिसर दौलतपुर में ऐसे जवान […]

फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : जमालपुर बीएमपी-9 कैंप में योगदान के लिए पहुंची महिला जवान प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार सैन्य पुलिस-9 को 119 तथा रेल पुलिस जमालपुर को 22 नया जवान मिला है. इसके साथ ही सिमुलतल्ला सीटीएस को भी 178 जवान प्रदान किया गया है. सोमवार को बीएमपी-9 परिसर दौलतपुर में ऐसे जवान अपना योगदान करने के लिये पहुंचे थे.प्राप्त समाचार के अनुसार सभी तीन केंद्रों के लिए अभ्यर्थियों का चयन केंद्रीय चयन पर्षद पटना द्वारा किया गया है. इनमें से बीएमपी-9 के लिए कुल चयनित 119 जवानों में 22 महिलाएं शामिल हैं. जबकि रेल पुलिस के कुल 22 नये जवानों में आठ महिलाएं शामिल हैं. बीएमपी-9 के समादेष्टा सह रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने इस संबंध में बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बीएमपी-9 में योगदान करने के लिए कहा गया था. इनमें से बीएमपी-9 के लिए सोमवार को 52 पुरुष तथा 12 महिला अभ्यर्थी अपना योगदान देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार आगामी 30 जुलाई तक यहां आकर योगदान दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि बीएमपी तथा रेल पुलिस के नये रंगरूटों का प्रशिक्षण जमालपुर में ही दिया जाना तय है. मौके पर बीएमपी के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें