11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो के खिलाडि़यों को दिया गया कलर बेल्ट ग्रेडिंग

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर इंडोर स्टेडियम में सोमवार को जिला ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग खिलाडि़यों को दिया गया. ग्रेडिंग में नेट्रोडम मुंगेर एकेडमी, ताइक्वांडो ट्रेनिंग क्लब एवं निपेंद्र ताइक्वांडो क्लब के खिलाडि़यों ने भाग लिया. ग्रेडिंग संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार की अगुआई में संपन्न हुआ. मौके पर निपेंद्र कुमार पासवान, निखिल कुमार, धीरज कुमार पासवान, […]

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर इंडोर स्टेडियम में सोमवार को जिला ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग खिलाडि़यों को दिया गया. ग्रेडिंग में नेट्रोडम मुंगेर एकेडमी, ताइक्वांडो ट्रेनिंग क्लब एवं निपेंद्र ताइक्वांडो क्लब के खिलाडि़यों ने भाग लिया. ग्रेडिंग संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार की अगुआई में संपन्न हुआ. मौके पर निपेंद्र कुमार पासवान, निखिल कुमार, धीरज कुमार पासवान, नीरज कुमार सहित ताइक्वांडो के खिलाड़ी उपस्थित थे. ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले खिलाड़ी व्हाइट से येलो वीर नइन, रिशिक शरण, प्रसिद्ध राज, वापी, अपूर्न, प्रीतम, सुष्मिता येलो से ग्रीन अतुल कुमार, मेघना श्री, मो. आतिफ, श्रेयण दत्ता, मो. फरहान, फैक राजा, मिमांसा राज, अदिति गुप्ता, स्तुति, क्षितिज, श्रेया कश्यप, नुपुर रंजन, अनुभव राज, प्रियंका, आयुषी, रिंकु, संगुन श्रीजल, अनिकेत कुमार, मैथिली यशश्वीनी, प्रियाशी राज, रिशिका, अनुज खामारू, मधुरेश राज, ऋषि राज, देवमानी, उजमा, स्योना, आलोक, साक्षी, हबीब सरमद, कुमार विशाल, पलक, शांवत ग्रीन से ग्रीन सर्वेश कुमार, कौशकी आनंद ग्रीन वन से ब्लू कोमल कुमारी, अदिति ऐलिश पिहू, सोनमब्लू वन से रेड महिमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें