सैकड़ों की संख्या में पाठकों ने निश्चित उपहार प्राप्त किया. विदित हो कि प्रभात खबर ने अपने हर पाठक के लिए निश्चित उपहार का स्कीम लाया है.
Advertisement
पुरस्कार पा गदगद हुए पाठक
तारापुर: प्रभात खबर न्यू ईयर धमाका 2015 का स्क्रेच सेंटर बाबा न्यूज एजेंसी पुरानी बस स्टैंड पर सुधी पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभात खबर के हर उपभोक्ता ने स्क्रेच किया और गिफ्ट पाकर गदगद हुए. रविवार की सुबह ही धमाका 2015 का न्यूज एजेंसी में स्क्रेच सेंटर खोला गया. सुबह से ही प्रभात खबर […]
तारापुर: प्रभात खबर न्यू ईयर धमाका 2015 का स्क्रेच सेंटर बाबा न्यूज एजेंसी पुरानी बस स्टैंड पर सुधी पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभात खबर के हर उपभोक्ता ने स्क्रेच किया और गिफ्ट पाकर गदगद हुए. रविवार की सुबह ही धमाका 2015 का न्यूज एजेंसी में स्क्रेच सेंटर खोला गया. सुबह से ही प्रभात खबर के सुधी पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाइन में लगे लोग एक-एक कर सेंटर पर गये और स्क्रेच कार्ड को स्क्रेच कर उस पर लिखे पुरस्कार को प्राप्त किया.
पुरस्कार प्राप्त करने वाले मोहनगंज के प्रवीण कुमार, रणगांव के मनोरंजन वर्मा, मनीष कुमार, विषय के सुनील कुमार सिंह, मोहनगंज के मौसम लक्ष्मी, कुम्हार टोला के अजय कुमार साह, अमरपुर के अमित कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह स्कीम बहुत अच्छा है. क्योंकि प्रभात खबर अपने हर पाठक के लिए निश्चित उपहार लाया है. प्रभात खबर के कुमार अभिषेक, रंजन कुमार, रवि गोस्वामी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement