फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में हलकान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरपिछले एक पखवारा से दिल्ली से जमालपुर आने वाली डाउन मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल तथा फरक्का एक्सप्रेस शामिल है. ट्रेन मेल विक्रमशिला फरक्कासमय 18:15 11:02 00:5510 जून 02:22 14:10 03:4111 जून 02:33 14:36 04:30 12 जून 01:13 14:35 13 जून 02:10 15:51 07:2714 जून 22:15 00:25 01:4515 जून 22:20 14:50 01:4016 जून 22:26 15:26 02:1517 जून 21:45 11:40 03:5518 जून 21:30 15:55 02:1819 जून 02:45 15:32 03:4020 जून 03:40 21 जून 02:10 12:50 09:5522 जून 00:10 15:30 04:30 23 जून 01:10 16:05 03:1024 जून 4 घंटा लेट 14:20 ऐसी ही स्थिति डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की भी रही. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को चल कर जमालपुर पहुंचती है. पिछले आधा दर्जन खेप के आंकड़े बताते हैं कि इसका परिचालन काफी विलंब से हुआ.डाउन गरीब रथ अप गरीब रथसमय 09:15 14:2511 जून 16:55 21:3213 जून 22:08 02:4516 जून 10:37 समय पर18 जून 14:48 18:2620 जून 13:12 17:4823 जून 10:30 समय पर
एक पखवाड़ा से विलंब से आ रही मेल व एक्सप्रेस ट्रेन
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : स्टेशन परिसर में हलकान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरपिछले एक पखवारा से दिल्ली से जमालपुर आने वाली डाउन मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement