जमालपुर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर की आशा कार्यकर्ता रविवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई. राज्य कमेटी के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का बहिष्कार किया.
पीएचसी में अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठी रही. जिला सचिव जूली कुमारी ने कहा कि कि ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है. उनकी मांगों में आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करते हुए तत्काल प्रति महीने पंद्रह हजार रुपये के मासिक मानदेय का भुगतान, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा भवन का निर्माण तथा आशा कार्यकर्ताओं को मातृत्व अवकाश एवं विशेषावकाश देने की मांग शामिल है. इसी प्रकार इपीएफ तथा इएसआइ का लाभ देने, सभी पीएचसी में आशा कार्यकर्ता को सुरक्षा प्रदान करने, यात्र भत्ता की स्वीकृति देने एवं प्रसव टीकाकरण व अन्य मद में स्वीकृत राशि का भुगतान समय पर करने की मांग शामिल है.
उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांग मान नहीं ली जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सुभद्रा कुमारी, शबनम कुमारी, प्रीति देवी, रीता रानी, राजलक्ष्मी कुमारी, सिंधु देवी, अंशु कुमारी गुप्ता तथा मीरा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थिति थी.