प्रतिनिधि : तारापुर —————-आग उगलती गरमी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. तमाम कोशिशों के बावजूद किसान खेत की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं. जिसके कारण उनके फसल सूखने के कगार पर है. इधर पशुपालक भी खासे परेशान है. क्योंकि उनके पशु ने दूध देना कम कर दिया है. गरमी के कारण किसान खासे परेशान है. बिजली चालित मोटर पंप वाले किसानों को थोड़ी बहुत राहत है. लेकिन डंडा-खंभा अथवा डीजल पंप सेट से पटवन करने वाले किसानों की हिम्मत जवाब देती जा रही है. गनैली के किसान बिंदेश्वरी सिंह का कहना है कि सुबह से लगातार मशीन चलाकर खेतों को पटाने का काम करते है. परंतु तेज धूप जल्द ही उसे सुखा देती है. जिससे पटवन खर्च जुटाने में वे परेशान हैं. छत्रहार गांव के किसान गंगाधर पाठक, बिहमा गांव के सुधीर सिंह, बेलबिहमा गांव के श्याम सुंदर यादव, विजय यादव ने कहा कि खेतों की नमी जल्द खत्म होने से सब्जी उत्पादन में भी कमी आयी है. गरमी के कारण पशुपालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अत्यधिक गरमी के कारण फ्रीजियन नस्ल के गाय पालकों की परेशानी काफी है. क्योंकि उन गायों को ठंडे में रखना और पानी से नहलाना पड़ता है. गरमी के कारण इस नस्ल की पशु जहां बीमार पड़ रहे है वहीं दूध भी कम दे रही है. अगर यहीं हाल रहा तो किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
BREAKING NEWS
14.आग उगलती गरमी ने किसानों की तोड़ी कमर
प्रतिनिधि : तारापुर —————-आग उगलती गरमी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. तमाम कोशिशों के बावजूद किसान खेत की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं. जिसके कारण उनके फसल सूखने के कगार पर है. इधर पशुपालक भी खासे परेशान है. क्योंकि उनके पशु ने दूध देना कम कर दिया है. गरमी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement