फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : प्राचार्या सिस्टर निर्मल संग विजेता प्रतिभागी प्रतिनिधि, जमालपुर नौवीं राज्य स्तरीय मुए थाइ (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में मुंगेर की टीम आठ स्वर्ण तथा तीन रजत पदक प्राप्त कर ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रही. इस टीम में नोट्रोडम एकेडमी जमालपुर के विभिन्न कक्षाओं के सात छात्र-छात्राएं शामिल थी. भागलपुर जिले के शाहकुंड के होली एंजेल्स मॉडल स्कूल झिकटिया में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस बात की जानकारी गुरुवार को प्राचार्या सिस्टर निर्मल ने दी. उन्होंने बताया कि दस वर्ष से कम आयु वर्ग के 22 से 25 किलो वजन के फाइट वर्ग में कक्षा तीन ए के यशराज तथा बालिका वर्ग में 5 ए की कुमारी ज्योत्स्ना स्वर्ण पदक हासिल किया. 12-15 वर्ष आयु वर्ग में 32-35 किलो वजन के फाइट में कक्षा 8 बी की अदिति सोरेन ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी आयु वर्ग के 38-40 किलो वजन वर्ग में आकाश ने रजत पदक प्राप्त किया. सीनियर आयु वर्ग में 67-71 किलो वजन में राजेश कुमार झा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. बालिका फाइट वर्ग में 22-25 किलो वजन में कुमारी ज्योत्स्ना ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. 10-12 आयु वर्ग में 25-28 किलो वजन फाइट में 5 बी की मेघना राज ने रजत जो 28-30 किलो वजन में 5 ए की निक्की खालको ने स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं 32-35 किलो वजन के फाइट में 5 बी की दीपशिखा चौधरी ने रजत पदक प्राप्त किया. 35-38 किलो वजन में खुशी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. बालक इवेंट प्रतियोगिता में यशराज ने तो बालिका इवेंट में मेघना राज ने अपने स्कूल को स्वर्ण पदक दिलाया. मौके पर टीम के कोच मनोज कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राज्यस्तरीय मुए थाइ प्रतियोगिता में मुंगेर की टीम दूसरे स्थान पर
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : प्राचार्या सिस्टर निर्मल संग विजेता प्रतिभागी प्रतिनिधि, जमालपुर नौवीं राज्य स्तरीय मुए थाइ (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में मुंगेर की टीम आठ स्वर्ण तथा तीन रजत पदक प्राप्त कर ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रही. इस टीम में नोट्रोडम एकेडमी जमालपुर के विभिन्न कक्षाओं के सात छात्र-छात्राएं शामिल थी. भागलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement