प्रतिनिधि, मुंगेर जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति की बैठक जागरण धाम जंगली काली स्थान में हुई. उसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अच्युतानंद सिंह ने की. जिसमें नंगी धरती करे पुकार, वृक्ष लगा कर करो श्रृंगार के संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के समवेत उच्चारण करते हुए डॉ कपिल देव यादव ने कहा कि भोगवादी संस्कृति के कारण इस वैज्ञानिक युग में हमने पाया कम एवं खोया अधिक है. जिसका कारण आज पूरा विश्व तबाह एवं परेशान है. रोज नये-नये प्राकृतिक त्रासदी हमारे सामने आ रही है. नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. मिट्टी, जल, वायु ही प्रदूषित नहीं हुआ है बल्कि मनुष्य का विचार भी प्रदूषित हो गया है. इस प्रदूषण को दूर करने के लिए समिति गत 14 वर्षों से आध्यात्मिक माहौल तैयार कर व्यापक पैमाने पर जून से सितंबर तक देववृक्षा रोपण कर प्रदूषण मुक्त एवं जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है. साथ ही पौधरोपण कार्य भी किया जा रहा है. बैठक में 15 जून से सितंबर माह तक हरीतिमा संवर्धन-पर्यावरण संरक्षण सह जल संरक्षण अभियान चलाने का निर्णय लिया. हरीतिमा संवर्धन में देव वृक्षारोपण अभियान चलाने, तुलसी पौधा घर-घर लगवाने, पौधों का नि:शुल्क वितरण करने, 5 जून को काली पहाड़ जमालपुर के बन रहे रास्ते के दोनों किनारे सुरक्षा के साथ पीपल, बरगद, पाकर एवं नीम का पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया. मौके में अजय कुमार यादव, लक्ष्मीकांत चौधरी, जलघर प्रसाद यादव, रघुवीर मंडल, डॉ गणेश शर्मा, विद्या किशोर, डॉ सूर्यनाराण यादव मौजूद थे.
नंगी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार…
प्रतिनिधि, मुंगेर जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति की बैठक जागरण धाम जंगली काली स्थान में हुई. उसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अच्युतानंद सिंह ने की. जिसमें नंगी धरती करे पुकार, वृक्ष लगा कर करो श्रृंगार के संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के समवेत उच्चारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement