21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का दो आरोपी आरा से गिरफ्तार

मुंगेर: हेरुदियारा निवासी गौतम यादव हत्या कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस टास्क फोर्स ने रविवार की रात आरा जिले से गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में इंद्रजीत यादव एवं प्रभात मंडल शामिल है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जाता है […]

मुंगेर: हेरुदियारा निवासी गौतम यादव हत्या कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस टास्क फोर्स ने रविवार की रात आरा जिले से गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में इंद्रजीत यादव एवं प्रभात मंडल शामिल है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

बताया जाता है कि अपराधियों के मोबाइल के टावर को पुलिस द्वारा लगातार लोकेट किया जा रहा था. पुलिस को जब यह पुख्ता हो गया कि अपराधी इंद्रजीत एवं प्रभात आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रहा है तो एसपी द्वारा गठित पुलिस टास्क फोर्स के मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, सफियाबाद ओपी इंचार्ज विश्वबंधु, एसआइ प्रियरंजन ने छापेमारी की.

जहां से गौतम हत्याकांड में शामिल इंद्रजीत यादव एवं प्रभात मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मुख्य अभियुक्त भोपट यादव व एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इंद्रजीत यादव एवं प्रभात मंडल पूर्व से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रभात मंडल ने मुखिया सुरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र यादव को गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि भोपट यादव को शीघ्र ही पुलिस गिरफ्तार करेगी. विदित हो कि पिछले 14 मई को अपराधियों ने गौतम यादव का अपहरण कर लिया था. जिसकी लाश रविवार को गंगा नदी में तैरते हुए मिली. शव का गर्दन रेता हुआ और पेट भी फटा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें