मुंगेर. विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वाधान में रविवार को टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर में विज्ञान विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन हुआ. भौतिकी विषय में 97, रसायन शास्त्र में 110, गणित में 69 व जीव विज्ञान में 89, कुल 360 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ये वैसे छात्र-छात्राए है, जो अगले वर्ष 2026 के 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. कार्यक्रम का संचालक कार्यालय सचिव दिनेश कुमार ने किया. परीक्षा के प्रश्न पत्रों का चयन क्रमशः भौतिकी का अजीत कुमार सिंह ,रसायनशास्त्र का मो मसूद आलम, गणित का विष्णु देव प्रसाद व जीव विज्ञान का सताक्षी ने किया. विज्ञान सेवा समिति के सचिव ओम प्रकाश पंडित ने कहा कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पूर्व तैयारी कराना है. इससे समय रहते छात्र-छात्राएं अपनी कमी को पहचान कर उसे दूर कर सके. परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सके. समिति के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने से छात्रों का सर्वांगीण बौद्धिक विकास होता है. प्रो अवधेश महासेठ ने कहा कि छात्र 11वीं से 12वीं तक की पढ़ाई तो करता है. पर उसे कभी भी प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका नहीं मिलता है. विज्ञान सेवा समिति ऐसे मौका देकर छात्रों के हित को लाभान्वित करता है. विजय प्रसाद ने कहा कि आज की परीक्षा छात्रों के लिए सेमीफाइनल जैसा होता है. यहां की तैयारी आगे की परीक्षा में उसे बहुत मदद करेगा. प्रतियोगिता का परीक्षाफल 28 दिसंबर को द्वितीय चरण परीक्षा के बाद विज्ञान सेवा समिति के कार्यालय में दिया जायेगा. उसी दिन पुरस्कार वितरण किया जायेगा. वीक्षण कार्य अनुष्का शर्मा ऋषु राज, वर्षा कुमारी, रिशु कुमार, श्रुति कुमारी, शशि कुमार, आशीष कुमार, हिमांशु कुमार, विकास कुमार व सलोनी ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह, सत्येंद्र कुमार सिंह, खगेंद्र मोहन झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

