मुंगेर: पिछले एक पखवारे से आपराधिक घटनाओं के लिए सुर्खियों में बना कासिम बाजार थाने के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक मो. शनाउल्लाह को अंतत: पुलिस लाइन भेज दिया गया. उनके स्थान पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव को कासिम बाजार थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके साथ ही इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा मुफस्सिल के थानाध्यक्ष बनाये गये. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने मुंगेर शहर में गिरती विधि व्यवस्था के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के कासिम बाजार थानाध्यक्ष को सोमवार की शाम हटा दिया. विदित हो कि पिछले एक पखवारे के दौरान दो बार क्षेत्र के लोगों ने कासिम बाजार थाना का घेराव कर पुलिस आपराधिक गंठजोड़ का आरोप लगाया था.
विगत 1 जनवरी को एलआइसी अभिकर्ता सतीश कुमार शर्मा की हत्या के बाद जहां लोगों ने कासिम बाजार थाना का घेराव कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की थी. वहीं भाजपा किसान मोरचा के महामंत्री संजीव मंडल पर अपराधियों पर गोलीबारी की घटना के बाद पुन: लोगों ने थाना का घेराव किया था. इस घटना के मामले में थानाध्यक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया गया था. भाजपा का प्रतिनिधि मंडल भी आयुक्त से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. इधर पुलिस अधीक्षक ने खड़गपुर पुलिस अंचल के निरीक्षक अरविंद शर्मा को मुफस्सिल का थानाध्यक्ष तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे को लड़ैयाटांड का ओपी प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है. इसके साथ ही लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी गणेश कुमार को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर मुफस्सिल थाना में पदस्थापित किया गया है. इधर राजेश कुमार यादव खड़गपुर पुलिस के अंचल निरीक्षक बनाये गये हैं.

