फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : ओवरलोड वाहन प्रतिनिधि , जमालपुरयातायात पुलिस की निष्क्रियता के कारण लौह नगरी जमालपुर की सड़कों पर ओवर लोड जुगाड़ वाहनों का आवागमन लगातार बना हुआ है. इसके कारण जहां सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके साथ ही ओवर लोड के कारण दुर्घटना की संभावना से भी लोग आशंकित रहते हैं. शहर के प्रवेश द्वार कहलाने वाले जुबली वेल चौक पर यातायात पुलिस जवानों को लगाया गया है. किंतु पैसे की लेन-देन के आधार पर बड़े तथा ओवर लोड वाहन शहर में बेरोक -टोक प्रवेश कर जाते है. दूसरी ओर धरहरा से आने वाले ऐसे वाहन को फरीदपुर ओपी पुलिस का कोई भय नहीं. क्षमता से दुगुना भार लेकर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है. आलम यह है कि एक ओर जहां प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जुगाड़ गाड़ी के विरुद्ध दूसरे जगहों पर कार्रवाई की जाती है. वही लौह नगरी में जुगाड़ गाड़ी पर ओवर लोड ढुलाई लगातार की जा रही है. दिन के समय खासकर स्कूली बच्चों के आने-जाने के वक्त ऐसे वाहनों से उन्हें काफी परेशानी होती है. कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से जमालपुर में ओवर लोड पर दिन के समय प्रतिबंध लगाने की गुजारिश की है.
लेटेस्ट वीडियो
ओवर लोड वाहनों से लौहनगरी के राहगीर परेशान
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : ओवरलोड वाहन प्रतिनिधि , जमालपुरयातायात पुलिस की निष्क्रियता के कारण लौह नगरी जमालपुर की सड़कों पर ओवर लोड जुगाड़ वाहनों का आवागमन लगातार बना हुआ है. इसके कारण जहां सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
