14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों की चपेट में जमालपुर बाजार

जमालपुर : जमालपुर शहर की सड़कें इन दिनों अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. जमालपुर स्टेशन रोड से लेकर धरहरा जाने वाली मुख्य मार्ग में सब्जी व ठेला वालों द्वारा अतिक्रमण कर सड़कों का सर्करी कर दी गयी है. बीच सड़क पर ही दुकानदार चादर बिछा कर दुकानदारी करने को आतुर हैं. जिसके कारण सड़कों पर […]

जमालपुर : जमालपुर शहर की सड़कें इन दिनों अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. जमालपुर स्टेशन रोड से लेकर धरहरा जाने वाली मुख्य मार्ग में सब्जी व ठेला वालों द्वारा अतिक्रमण कर सड़कों का सर्करी कर दी गयी है. बीच सड़क पर ही दुकानदार चादर बिछा कर दुकानदारी करने को आतुर हैं. जिसके कारण सड़कों पर चलने वाले आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सदर बाजार रोड, बराट चौक, भारत माता चौक सहित जमालपुर की अधिकांश सड़कें अतिक्रमणकारियों की चपेट में हैं.
सड़क के दोनों ओर लगता है दुकान
देखा जाय तो सड़क के दोनों ओर सब्जी व ठेला वालों का वर्चस्व रहता है. ठेले वाले तो बीच सड़क पर ही ठेला लगा कर दुकानदारी करने में मसगूल रहते हैं. उसे आगे-पीछे चलने वाले राहगीरों से कोई मतलब नहीं वे किस प्रकार आवाजाही करेंगे. इतना ही नहीं ठेले व फल वाले तो कचड़ों को भी बीच सड़कों पर फेंक देते हैं. जिससे आये दिन राहगीर फिसल कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
होते रहती है तू-तू-मैं-मैं
राहगीर व दुकानदारों के बीच आये दिन तू-तू-मे-मे होती रहती है. राहगीर यदि ठेला दुकानदारों को कुछ बोलते हैं तो वे लड़ने को तैयार हो जाते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इसलिए राहगीर अपना मुंह बंद रखने में ही भलाई समझते हैं.
बड़े वाहनों पर रोक नहीं
जमालपुर स्टेशन-धरहरा मुख्य पथ में दिन भर छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है. लेकिन बड़े वाहनों के प्रवेश करते ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जिसके कारण पांच मिनट का सफर 50 मिनट में तय करना होता है. दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के बीच पैदल यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है और हॉर्न से मार्ग गुंजायमान होता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें