मुंगेर प्रतिबंधित शराब के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव को कोई प्रभावित नहीं कर सके, इसको लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को मुंगेर पुलिस ने जहां 240 लीटर महुआ शराब बरामद किया. वहीं 15 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया है. जबकि इस मामले में चार शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार सीताकुंड डीह गांव में गंगा किनारे छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने गंगा किनारे झाड़ियों से 240 लीटर महुआ शराब बरामद किया. जिसे शराब कारोबारियों ने झाड़ियों में छिपा कर रखा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. लेकिन पुलिस कारोबारियों के शिनाख्त करने में जुट गयी है. इधर गुरुवार को ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैरा पहाड़ के समीप एक स्कुटी सवार को रोक कर तालाशी ली. जब स्कुटी का शीट खोला गया तो उससे 750 एमएल का 7 पीस, 180 एमएल का 21 पीस विभिन्न कंपनी का विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कारोबार में संलिप्त कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी अमरेश कुमार एवं राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि स्कूटी को जब्त कर थाना लाया गया. संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इधर वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात माली टोला वासुदेवपुर में अमित कुमार उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके घर से पुलिस ने 10 कैन वीयर बरामद किया. जिसमें कुल 5 लीटर वीयर थी. उन्होंने बताया कि एक बोतल विदेशी शराब के साथ रायसर निवासी अभिषेक कुमार झा को गिरफ्तार किया गया. तीनों के खिलाफ थाने में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों तस्कर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

