जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर गुरुवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सीआइटी अमर कुमार ने किया. इस दौरान तिलरथ व खगड़िया से जमालपुर आने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में विशेष रूप से टिकट जांच की गयी. इसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. सीआइटी ने बताया कि जमालपुर मुंगेर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ की स्थिति की सूचना पर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर के नेतृत्व में लगातार बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि न केवल जमालपुर-मुंगेर रेलखंड बल्कि जमालपुर-भागलपुर और जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर डेमू ट्रेनों में भी टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जमालपुर में पदस्थापित टीटी और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को लगाया गया है. उन्होंने यात्रियों से वाजिब टिकट लेकर ही रेल यात्रा करने की अपील की. इसके अलावा यदि किसी को प्लेटफार्म पर प्रवेश करना हो, तो अनिवार्य रूप से टिकट ले लें. गुरुवार को चलाये गये विशेष अभियान में 303 रेल यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा करते पाया गया, जिनसे जुर्माना के रूप में लगभग 2.5 लाख रुपये वसूल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

