22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर एक मारुती 800 और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी […]

मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर एक मारुती 800 और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

इसमें कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि हेमजापुर निवासी प्रदुम प्रसून गुरुवार की दोपहर अपने मारुती कार से अपने पूरे परिवार के साथ लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित महारानी स्थान से पूजा कर अपना घर लौट रहे थे.
उनकी कार सुंदरपुर मोड़ के समीप पहुंचते ही मुंगेर की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन से टकरा गयी. इसमें प्रदुम प्रसून, उनकी 35 वर्षीय पत्नी डेजी प्रसून, 12 वर्षीय पुत्र चिनयम चौधरी, 9 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया चौधरी तथा प्रदुम प्रसून की 65 वर्षीय मां इंदु चौधरी घायल हो गयी. डेजी प्रसून को अत्यधिक चोट आयी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें