चौसा : नागरिकता संशोधन विधेयक व बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद के 21 को बिहार बंद का एलान पर प्रखंड राजद की बैठक चौसा में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल की अध्यक्षता में हुई. राजद के महिला जिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि देश में सीएबी व एनआरसी के खिलाफ विरोध हो रहा है.
जदयू ने भाजपा का झंडा उठा लिया है. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के सात राज्यों में अशांति फैली हुई है. वहां के लोग बिल के विरोध में सड़क पर उतरे हुये हैं. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल, पूर्व समिति सुधीर सिंह, संजय कुमार, रितेश कुमार, यासिर हमीद, मो फारुख, मो फरहाद, मंजूर आलम, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार ,कुशेश्वर यादव, अमोल यादव, मिथलेश यादव आदि मौजूद थे.
