साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य तीन वर्षों बाद भी प्रारंभ नहीं होने से आक्रोशित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता ने सोमवार को साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भूख हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
Advertisement
मुंगेर रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ को लेकर प्रदर्शन
साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य तीन वर्षों बाद भी प्रारंभ नहीं होने से आक्रोशित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता ने सोमवार को साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भूख हड़ताल शुरू करने का एलान किया. इस […]
इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि सरकार की उदासीनता और अफसरों की लालफीताशाही के कारण करोड़ों की लागत से बना मुंगेर रेल सह सड़क पुल हाथी का दांत साबित हो रहा है.
पुल पर न तो पर्याप्त ट्रेन का परिचालन ही हो रहा है और न ही एप्रोच पथ का निर्माण ही किया जा रहा है. एप्रोच पथ के नहीं रहने से बेगूसराय मुंगेर और खगड़िया जिले की आबादी काफी प्रभावित हो रही है.एप्रोच पथ के नहीं रहने से उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर गंगा नदी पार करनी पड़ती है.
अध्यक्ष ने कहा कि जब राजेंद्र सेतु को बंद कर दिया गया है तो मुंगेर पुल की उपयोगिता एप्रोच पथ के रहने से काफी बढ़ जाती है.अगर सड़क एप्रोच पथ का निर्माण कार्य पूर्ण होता तो लोग मुंगेर पुल का ही उपयोग करते और गंगा के आर पार होने में कोई परेशानी नहीं होती.कहा कि फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता लंबे समय से मुंगेर पुल के एप्रोच पथ के लिए आंदोलन चला रहे हैं.
लेकिन अभी तक एप्रोच पथ के निर्माण की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. सभा की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष रिंकू साहू ने की जबकि संचालन जिला संयोजक रमन शार्दुल ने किया.मौके पर हेमा देवी, बबीता कुमारी ,छात्र जिलाध्यक्ष मनीष प्रियांशु कुमार, सुमित कुमार ,डीएम यादव ,आशीष कुमार, अर्जुन तांती, भिलट यादव ,गोरिल चौधरी ,धीरज यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement