29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर विवि का इनडोर स्टेडियम होगा अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस

जमालपुर : मुंगेर विश्वविद्यालय में खेलकूद की आधारभूत संरचनाएं निर्मित हो रही है. अगली प्रतियोगिता तक बहुत कुछ बदलाव धरातल पर दृष्टिगोचर होगा. हमारी योजना है कि इंडोर स्टेडियम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मुहैया कराई जाए. विश्वविद्यालय के 5 कॉलेजों में डेली प्रैक्टिस की सुविधा होगी. ये बातें मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ […]

जमालपुर : मुंगेर विश्वविद्यालय में खेलकूद की आधारभूत संरचनाएं निर्मित हो रही है. अगली प्रतियोगिता तक बहुत कुछ बदलाव धरातल पर दृष्टिगोचर होगा. हमारी योजना है कि इंडोर स्टेडियम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मुहैया कराई जाए.

विश्वविद्यालय के 5 कॉलेजों में डेली प्रैक्टिस की सुविधा होगी. ये बातें मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रंजीत कुमार वर्मा ने गुरुवार को जमालपुर कॉलेज जमालपुर में कही. वे यहां इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को खेलों के आधारभूत संरचना के लिए कॉलेज के विकास समिति से अनुमोदन कर यथाशीघ्र भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि सीसीडीसी के पास डीपीआर तैयार है. कॉलेज अपने पास उपलब्ध जमीन के आधार पर अपनी आवश्यकता के अनुसार विश्वविद्यालय को भेजे तो फंड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमालपुर कॉलेज की साफ सफाई और भी बेहतर स्थिति हो सकती थी.
पिछले 10 वर्षों से गर्ल्स हॉस्टल की लंबित योजना जल्द होगी पूरी
कुलपति ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में गर्ल हॉस्टल का निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है. 10 वर्षों से यह प्रोजेक्ट लंबित पड़ा था. इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए एक टीम का गठन किया जा चुका है. यूनाइटेड ग्रांट कमीशन से नॉमिनी का नाम आ चुका है. सारी योजनाएं अब आगे बढ़ेगी.
जमालपुर कॉलेज जमालपुर, बीआरएम कॉलेज सहित कई अन्य कॉलेजों में गर्ल्स हॉस्टल के प्रोजेक्ट हैं. परंतु उसे मूर्त रूप देने के लिए स्थानीय कॉलेजों को आगे आना होगा. कुलपति ने कहा कि विभिन्न कालेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भी काफी प्रयास किया गया है. एक से दो दिन में कई कॉलेजों में स्थाई तौर पर शिक्षक आ रहे हैं. अस्थाई तौर पर भी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अगले एक वर्ष में सभी कॉलेजों का स्थाई शिक्षक मिल जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें