मुंगेर : आगामी छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों का डीआइजी मनु महाराज ने गुरुवार को मोटर वोट से निरीक्षण किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां घाटों पर वॉच टॉवर लगाने एवं घाट के पानी में बेरिकेटिंग का निर्देश दिया. वहीं घाटों पर एवं भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी गौरव मंगला एवं एएसपी हरिशंकर कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
Advertisement
छठ घाटों का डीआइजी ने किया निरीक्षण, वॉच टॉवर व गंगा में बेरिकेडिंग का निर्देश
मुंगेर : आगामी छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों का डीआइजी मनु महाराज ने गुरुवार को मोटर वोट से निरीक्षण किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां घाटों पर वॉच टॉवर लगाने एवं घाट के पानी में बेरिकेटिंग का निर्देश दिया. वहीं घाटों पर एवं भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया. […]
डीआइजी जहाज घाट से लेकर हेरूदियारा घाट तक का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण घाटों की स्थिति कुछ हद तक बिगड़ी है. कई घाटों पर फिसलन की स्थिति भी देखने को मिला. जबकि हेरूदियारा के समीप घाट की सिढ़िया भी टूट गयी है. डीआइजी ने बताया कि छठ पर पर्व को लेकर घाटों पर एतिहात बरतने की जरूरत है.
उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख गंगाघाट जहां सबसे अधिक भीड़ लगती है. वहां वॉच टॉवर बनाने का निर्देश दिया. साथ ही गंगा घाटों पर गंगा के पानी में बेरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही लाल रस्सी व कपड़ा बांस में लगाने का निर्देश दिया. ताकि कोई भी उस बेरिकेटिंग को पार नहीं करें. उन्होंने एसपी को निर्देश दिया कि सुरक्षा को लेकर घाटों पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करें.
जहां महिला जवानों को भी लगाया जाय. साथ ही जिस मार्ग से छठव्रतियों को अधिक आवागम है उस मार्ग में यातायात व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाय. उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर देर शाम एवं अहले सुबह घर छोड़ देते है. ऐसे में किसी प्रकार की चोरी अथवा किसी अन्य प्रकार की घटना नहीं हो. इसके लिए गांव-गांव में सुरक्षा को लेकर एक रणनीति बनायी जाय और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement