जमालपुर : एक ओर क्षेत्र में नारी शक्ति की पूजा की जा रही, तो वहीं दूसरी ओर जमालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर इलाके में बुधवार की प्रात: एक महिला पर कातिलाना हमला किया गया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. मरणासन्न अवस्था में उसे पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर पहुंचाया गया.
Advertisement
सोयी अवस्था में 50 वर्षीय महिला पर किया कातिलाना हमला, भागलपुर हुई रेफर
जमालपुर : एक ओर क्षेत्र में नारी शक्ति की पूजा की जा रही, तो वहीं दूसरी ओर जमालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर इलाके में बुधवार की प्रात: एक महिला पर कातिलाना हमला किया गया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. मरणासन्न अवस्था में उसे पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा […]
जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय महिला अंजली देवी अपने घर में अपने 2 वर्षीय देवांश के साथ सोयी हुई थी. तब उस पर धारदार हथियार से अज्ञात हमलावर द्वारा जानलेवा हमला किया गया.
पीड़िता के पति सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि प्रातः लगभग 4:30 बजे उसका भाई उपेंद्र चौधरी ने आकर उसे बताया कि भाभी के साथ कुछ हो गया है. उस समय वह बरामदे पर अपने बड़े पुत्र सूरज के साथ सोया हुआ था. पत्नी के कमरे में जाने पर उसने उसे खून से लथपथ देखा. जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया गया और उनके सहयोग से अंजलि को रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया.
गले और गाल पर मिले तीन गहरे जख्म: पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में घायल महिला के चिकित्सा करने वाले चिकित्सक डॉ अर्पण घोष एवं डॉ दिव्यांशु दास ने बताया कि महिला के गले की दोनों और हल्के गहरे जख्म थे. जबकि बाएं गाल पर गहरा जख्म बना था. उन्होंने बताया कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है.
उन्होंने कहा कि महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके होश में आने के बाद उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
रेलवे क्वार्टर में दाई का काम करती है अंजली: अंजलि के पति ने बताया कि उसकी चार संतान में से बड़ी पुत्री सोनी की शादी हो चुकी है. दुर्गा पूजा में घूमने के लिए सोनी के पास उसकी छोटी पुत्री श्रीती भी चली गई है. इस बीच घर में दोनों पुत्र के साथ पति पत्नी मंगलवार की रात्रि सोने चले गए थे. उन्होंने बताया कि वह स्वयं हरियाणा के बल्लभगढ़ में मजदूरी करता था और 3-4 महीने पहले यहां आया है. उसकी पत्नी अंजलि रेलवे क्वार्टर में दाई का काम करती है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement