36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक परिवादों के निष्पादन में अधिकारी लें व्यक्तिगत रुचि

मुंगेर : जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभागवार समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को नियमों के तहत कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में लंबित […]

मुंगेर : जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभागवार समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को नियमों के तहत कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच मुख्य रूप से मौजूद थे.

बैठक में लंबित न्यायिक परिवादों का विभागवार समीक्षा किया गया. सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए परिवादों में व्यक्तिगत रुचि लेकर न्यायिक परिवादों को निष्पादित करने का उन्होंने निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. डीएम ने कहा कि तथ्य विवरणी (एसओएफ) बनाने में संबंधित पदाधिकारी कोताही न बरते तथा अविलंब प्रति शपथ दायर कर शपथ संख्या प्राप्त कर प्रतिवेदित करें.
राशि निकासी में आ रही कठिनाई को देखते हुए डीएम ने एलडीएम को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं में तेजी लायें. अंचल, आईसीडीएस के विभागीय आवंटन की निकासी में कई बैंकों में कठिनाई हो रही थी. जिसके कारण परवरिश, टीएचआर सहित अन्य कार्य योजना समय पर संपन्न नहीं हो पाती है.
पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिह्नित कर प्रतिवेदन की प्रक्रिया में तेजी लाने का डीएम ने निर्देश दिया. क्रियान्वित योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब भेजने का भी डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया.
19 सितंबर को सभी 101 पंचायतों में पोषण को लेकर उन्मुखिकरण कार्यक्रम कराया जायेगा. जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी पंचायतों के साथ संबंद्ध एवं उपस्थित रहेगे. प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमिहीन लाभुकों को लाभ पहुंचाने के लिए अंचलाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया. जिसे आगामी 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदित किया जाना है.
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चलाएं जल निकायों के अतिक्रमण मुक्ति व जन जागरूकता अभियान
जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जल निकायों के अतिक्रमण मुक्ति अभियान तथा जन जागरूकता अभियान चलाने का डीएम ने निर्देश दिया और मनरेगा डीपीओ को इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाया. डीडीसी ने डीआरसीसी अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता योजना में जिले की खराब स्थिति पर कैंप लगाकर आवेदन सृजित करने का निदेश देते हुए कहा कि इसकी सूचना संबंधित मुखिया और जन प्रतिनिधि को प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से दे. बैठक में कहा गया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जिसमें बीएलओ प्रत्येक मतदाता के पास जाकर उनका आधार और इपिक नंबर के साथ सत्यापन करे. इसके अतिरिक्त एमएलसी निर्वाचन की जानकारी ली गयी. बताया गया कि इस चुनाव के लिए 11 मतदान केंद्र बनाया गया है. चल रहे पोषण माह का डीएम ने समीक्षा किया और निर्देश दिया कि जिले में सभी विभाग अधिक से अधिक गतिविधियां चलाकर उनका विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें. मौके पर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें