बरियारपुर : विजयनगर से अपहृत 18 वर्षीय रवि कुमार अपहरण कांड का पुलिस ने सातवें दिन खुलासा किया. अपराधियों ने अपहृत रवि की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया था. इस मामले में शामिल एक आरोपी बीरबल मंडल को गिरफ्तार किया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारने के साथ ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों का नाम भी बताया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Advertisement
अपहृत रवि की हत्या कर शव को गंगा में फेंका, एक गिरफ्तार
बरियारपुर : विजयनगर से अपहृत 18 वर्षीय रवि कुमार अपहरण कांड का पुलिस ने सातवें दिन खुलासा किया. अपराधियों ने अपहृत रवि की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया था. इस मामले में शामिल एक आरोपी बीरबल मंडल को गिरफ्तार किया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारने के साथ ही घटना में शामिल […]
बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि रवि कुमार अपहरण कांड में अपहृत की मां के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस लगातार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नामजद कल्याण टोला निवासी बरियारपुर तीनबटिया चौक के पास है.
पुलिस जब वहां पहुंची तो वह भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ा और थाना ले आया. बीरबल मंडल ने पूछताछ के दौरान बताया कि खुद बाइक चलाते हुए मोदी मंडल एवं दिलीप मंडल के सहयोग से उसने रवि कुमार को विजयनगर स्थित उसके घर से उठाया और मोटर साइकिल पर बैठाकर शकहरा टोला मैदान पर लाया.
जहां पर कुंदन मंडल एवं सिंपल मंडल के साथ और दो अन्य नीरज व गौतम था. जहां पर उनलोगों ने शराब पी. शराब पीने के बाद दिलीप मंडल, मोदी मंडल, नीरज व गौतम रवि को लेकर कल्याण टोला दियारा गंगा किनारे ले कर चला गया.
बीरबल मंडल सकारा टोला मैदान में ही उन लोगों के वापस आने का इंतजार करने लगा. जब चारों वापस आये, तो सभी भींगे थे. रवि कुमार के बारे में पूछने पर चारों ने बताया कि रवि को गंगा में डाल आए हैं. जिससे प्रतीत होता है कि रवि कुमार की हत्या कर अपराधियों ने गंगा में फेंक दिया.
बीरबल ने बताया कि ये लोग शराब बेचते हैं. पूर्व में इन लोगों को शराब बेचने के आरोप में कहीं पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इसी आक्रोश में रवि कुमार की हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि के शव को गंगा में खोजने का लगातार प्रयास जारी है. जबकि नामजदों के साथ ही अन्य दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement