धरहरा : थाना क्षेत्र के धरहरा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर देर शाम धरहरा मानगढ़ के युवा देखते ही देखते आपस में उलझ गये. इस से पूर्व कि कोई कुछ समझ पाता मामला इतना हिंसक हो गया कि मारपीट, पथराव व गोलीबारी हो गयी. इस दौरान बाजार परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
Advertisement
धरहरा स्टेशन पर मारपीट पथराव अौर गोलीबारी
धरहरा : थाना क्षेत्र के धरहरा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर देर शाम धरहरा मानगढ़ के युवा देखते ही देखते आपस में उलझ गये. इस से पूर्व कि कोई कुछ समझ पाता मामला इतना हिंसक हो गया कि मारपीट, पथराव व गोलीबारी हो गयी. इस दौरान बाजार परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो […]
दहशतजदा स्थानीय ग्रामीण चीख पुकार मचाते इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान देखते ही देखते बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं. वहीं सूचना मिलने पर जब तक धरहरा पुलिस मौके पर पहुंचती, उपद्रवी भाग चुके थे.
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धरहरा के कुछ युवा अपने दोस्तों के साथ परिजनों को छोड़ने रेलवे स्टेशन आये थे. इस दौरान मानगढ़ के युवाओं से पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर बहस हो गयी. देखते ही देखते दोनों ओर से भीषण मारपीट होने लगी. इसी बीच पथराव होने लगा. मानगढ़ के एक अपराधी प्रवृत्ति के युवा ने पिस्तौल निकाल कर कई राउंड फायरिंग कर दी. इस बीच मारपीट में धरहरा के कुछ युवा बुरी तरह चोटिल हो गये.
हालांकि उपद्रव शांत होने के बाद धरहरा पुलिस पदाधिकारी धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी क्लिनिकों में दौड़ लगाते नजर आये. इस संबंध में मौके पर पहुंचे धरहरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि उपद्रव की सूचना मिली है. छानबीन जारी है.
पहले भी होती रही है घटना
बाजार परिसर व रेलवे स्टेशन परिसर में अपराधी प्रवृत्ति के लोग लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने बीते माह बाजार परिसर में मारपीट व पथराव किया था. जिसमें अमारी की रिंकी देवी व एक पांच साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया.
वहीं रक्षाबंधन में रेलवे स्टेशन परिसर में दो व्यवसायी भाइयों को अपराधियों ने बुरी तरह पीटा. सभी सामान बर्बाद कर दिये. आज पुनः पथराव व गोलीबारी कर उपद्रवियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement