11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर में कल से फिर होगी बढ़ोतरी

मुंगेर : पिछले तीन दिनों तक गंगा के जलस्तर में कमी होने के बाद मंगलवार को यहां गंगा का जलस्तर एक बार फिर से 34.69 मीटर पर स्थिर हो गया. केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात या गुरुवार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है.इससे […]

मुंगेर : पिछले तीन दिनों तक गंगा के जलस्तर में कमी होने के बाद मंगलवार को यहां गंगा का जलस्तर एक बार फिर से 34.69 मीटर पर स्थिर हो गया. केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात या गुरुवार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है.इससे गंगा के तटीय व दियारा क्षेत्र के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

पिछले 3 अगस्त को गंगा का जलस्तर 35.15 मीटर पर स्थिर हुआ था और 4 अगस्त से गंगा के जलस्तर में कमी आना शुरु हो गयी. तीन दिनों के बाद मंगलवार को गंगा का जलस्तर 34.69 मीटर पर स्थिर हो गया है.
अब फिर से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पटना का जलस्तर भी स्थिर बताया गया. किंतु बक्सर के जलस्तर में 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से बढ़ोतरी बतायी गयी है.
अगले 24 घंटे के भीतर यहां भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है. जानकारों का मानना है कि पटना के जलस्तर में वृद्धि होने के ठीक एक दिन बाद से यहां मुंगेर में भी जलस्तर के बढ़ोतरी होने लगती है. इसे ध्यान में रखते हुए संभावित बाढ़ के खतरे से साफ इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में खास कर तटवर्ती इलाके के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर
स्थान जलस्तर
मुंगेर 34.69 मीटर
भागलपुर 30.29 मीटर
कहलगांव 28.93 मीटर
साहेबगंज 25.03 मीटर
फरक्का 20.45 मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें