20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव गुरु, शिव गुरु, शिव ही हैं मेरे आदि गुरु… पर झूमे श्रद्धालु

मुंगेर : सदर प्रखंड के बूढानाथ महादेव मंदिर शिवगंज में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विकेश कुमार उर्फ डिंपल महंत की टीम ने भाग लिया. शिवगुरु धाम के संस्थापक स्वामी अनुरागानंद आदी गुरु शिव पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर शिवगंज, दरियारपुर, शीतलपुर सहित विभिन्न गांवों के श्रद्धालु नर-नारी मौजूद […]

मुंगेर : सदर प्रखंड के बूढानाथ महादेव मंदिर शिवगंज में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विकेश कुमार उर्फ डिंपल महंत की टीम ने भाग लिया. शिवगुरु धाम के संस्थापक स्वामी अनुरागानंद आदी गुरु शिव पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर शिवगंज, दरियारपुर, शीतलपुर सहित विभिन्न गांवों के श्रद्धालु नर-नारी मौजूद थे.

प्रवचन के दौश्रान स्वामी अनुरागानंद ने कहा कि गुरु मानवीय चेतना का शिल्पकार होते हैं. शिल्पकार जिस तरह पत्थर को तरास कर नया रूप देता है उसी तरह गुरु के संपर्क में जो शिष्य आता है उसका कल्याण होता है. गुरु ही शिष्य के जीवन में अच्छाई का बीज बोता है.
शिव आदी गुरु हैं. उन्होंने शिव और विज्ञान के बीच के अंतर का भी विस्तार से चर्चा की. प्रवचन के उपरांत भक्ति संगीत कार्यक्रम शुरू हुआ. विकेश उर्फ डिंपल के विद्यापति रचित ” गहल चरण हम तोर हे भोला नाथ ” से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
उन्होंने शिव गुरु, शिव गुरु, शिव ही है मेरे आदी गुरु…. सहित शिव पर आधारित एक दर्जन से अधिक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमा दिया. मध्य प्रदेश सतना से आये बांसुरी वादक रवि शास्त्री ने एक से बढ़ एक धून प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. एक राधा एक मीरा, दोनों श्याम को चाहा… सहित आधे दर्जन गीतों पर बांसुरी की धुन बजाई. देर रात तक लोग भक्ति रस में गोता लगाते रहे.
ऑग्रेन पर राजू जी, तबला पर जयप्रकाश कुमार एवं पेड पर संतोष कुमार ने संगत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील सिंह, डॉ मदन कुमार, अरविंद महंत, आनंद बुलबुल, मुकेश उर्फ मुखिया, राखी, राजेश मास्टर, मुकेश उर्फ पप्पू, अमित कुमार का योगदान सराहनीय रहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel