मुंगेर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. मौके पर पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य व शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे. बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. इसकसाथ ही जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
15 अगस्त को सम्मानित होंगे स्वतंत्रता सेनानी
मुंगेर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. मौके पर पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य व शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे. बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. इसकसाथ ही […]
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान में सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. इसकी तैयारियों के लिए भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग, नगर निगम, पीएचइडी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी. 15 अगस्त के दौरान अग्निशमन दस्ता, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वीडियोग्राफी, चिकित्सा व्यवस्था और सामान्य सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी.
डीएम कहा कि जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. पोलो मैदान में सैफ के जवान, बिहार सैन्य पुलिस, जिला बल के जवान, गृह आरक्षी बल के जवान के साथ ही एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा.
इसके लिए आठ अगस्त से पोलो मैदान में पूर्वाभ्यास किया जायेगा. 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जायेगा. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीटीओ रामाशंकर, एसडीओ खगेशचंद्र झा, चैंबर अध्यक्ष कृष्ण् कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.
मीडिया और प्रशासन इलेवन के बीच होगा फैंसी क्रिकेट मैच: स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के उपरांत कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पोलो मैदान में अपराह्न तीन बजे से प्रशासन इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच सीमित ओवर का फैंसी क्रिकेट मैच खेलने का निर्णय लिया गया.
इसके साथ ही शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा देशभक्ति एवं लोकगीत प्रस्तुत किया जायेगा. इसके लिए डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच और एसडीओ खगेशचंद्र झा को टीम गठित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की जिम्मेदारी दी गयी.
कब कहां फहरेगा झंडा
सुबह 8 बजे: हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन
सुबह 8:35 बजे: श्रीकृष्ण सेवा सदन
सुबह 9:05: पोलो ग्राउंड मुख्य समारोह स्थल
सुबह 9:45 बजे: आयुक्त सह आरक्षी उपमहानिरीक्षक कार्यालय
पूर्वाह्न 10 बजे: समाहरणालय
पूर्वाह्न 10:20 बजे: एसपी कार्यालय
पूर्वाह्न 10:30 बजे: जिप कार्यालय
पूर्वाह्न 10:40 बजे: अनुमंडल कार्यालय सदर
पूर्वाह्न 10:50 बजे: जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी
पूर्वाह्न 11 बजे: विजय चौक बेकापुर स्थित कारगिल चौक
पूर्वाह्न 11:15 बजे: नवीन आरक्षी केंद्र
पूर्वाह्न 11:20 बजे: बंदूक फैक्ट्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement