धरहरा : प्रखंड के मानगढ़ गांव में जमीनी विवाद में एक पक्ष के बुलावे पर सोमवार को हेमजापुर ओपी क्षेत्र के अपराधी टिक्कर यादव उर्फ टिकरा ने जमकर आतंक मचाया.
Advertisement
जमीन विवाद में अपराधियों ने मचाया उत्पात, की गोलीबारी व आगजनी
धरहरा : प्रखंड के मानगढ़ गांव में जमीनी विवाद में एक पक्ष के बुलावे पर सोमवार को हेमजापुर ओपी क्षेत्र के अपराधी टिक्कर यादव उर्फ टिकरा ने जमकर आतंक मचाया. इस दौरान कुख्यात ने मानगढ़ ग्राम निवासी रामसेवक प्रसाद के घर में घुस कर महिला, पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए पशुशाला में आगजनी किया […]
इस दौरान कुख्यात ने मानगढ़ ग्राम निवासी रामसेवक प्रसाद के घर में घुस कर महिला, पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए पशुशाला में आगजनी किया और गोलीबारी व धमकी देते हुए फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित ने धरहरा थाने में लिखित आवेदन देकर जानमाल के रक्षा की गुहार लगायी है.
पीड़ित रामसेवक प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह गांव के रविंद्र यादव के साथ जमीनी विवाद को लेकर कहा-सुनी हुई थी. प्रतिशोध स्वरूप रविंद्र यादव ने रात्रि को छर्रा पार्टी गांव से टिक्कर यादव गिरोह को बुला लिया और उसके साथ मिल कर घर पर हमला बोल दिया.
इस दौरान टिक्कर यादव ने हत्या की नीयत से गोलीबारी की और रविंद्र यादव ने घर में आग लगा दिया. अपराधियों को बंदूक ताने देख कैंसर पीड़ित मां सदमे में बेहोश हो गयी. इस दौरान अपराधियों ने बंदूक व चाकू से रामसेवक के सर और हाथ पर जनलेवा प्रहार किया.
वहीं हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर अपराधी गोली बारी करते हुए फरार हो गए. घटना से पीड़ित के परिवार की महिलाएं दहशत में है. धरहरा थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement