29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीडीसी ने किया निरीक्षण

मुंगेर : प्रखंड के धरहरा समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र को लक्ष्य आधारित मानकों के गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतार कर लक्ष्य के लिए चयनित कराने के संदर्भ में डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच ने केंद्र के मॉडल प्रसव कक्ष सहित अंतः एवं वाह्य कक्षों व वहां उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया व उपस्थित मरीजों का हाल […]

मुंगेर : प्रखंड के धरहरा समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र को लक्ष्य आधारित मानकों के गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतार कर लक्ष्य के लिए चयनित कराने के संदर्भ में डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच ने केंद्र के मॉडल प्रसव कक्ष सहित अंतः एवं वाह्य कक्षों व वहां उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया व उपस्थित मरीजों का हाल चाल जाना. इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो नसीम रजी मौजूद थे.

इस दौरान पदाधिकारियों ने केंद्र के सभा कक्ष में स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं व ममता दीदी के साथ गर्भवती महिला, शिशु स्तनपान, टीकाकरण, सुझाव संवाद, प्रोत्साहन राशि व चेकलिस्ट संबंधी समीक्षा बैठक भी किया. डीडीसी ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य के दो जिले पूर्णिया व बेगूसराय लक्ष्य कार्यक्रम के मनकों पर खरे उतरे हैं.
वहीं मुंगेर जिले से तीन प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन करने के लिए प्रसव कक्ष को विशेष सुविधा व संसाधन संपन्न करना है. वहीं केंद्र में प्रसव कक्ष की गुणवत्ता की जांच करते हुए कहा कि प्रखंड में गर्भवती महिलाओं को आने वाले दिनों में निजी चिकित्सालयों में प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा.
यही स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती माताओं व शिशुओं को उच्च गुणवत्तायुक्त सेवा देने में सक्षम होगा. इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र में सेवा दे रहे चिकित्सकों व नर्सों के कार्यशैली व संसाधनों के उपयोग करने में उनकी दक्षता को भी देखा गया और जानकारी ली गयी है.
ताकि कर्मियों को प्रशिक्षण दे कर पारंगत किया जा सके व पात्रता में वृद्धि की जा सके. मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु प्रसव कक्ष व शल्य कक्ष में निर्धारित मानक के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान प्रखंड चिकत्सा पदाधिकारी महेंद्र कुमार, बीएचएम सतेंद्र कुमार सहित अन्य एएनएम, आशा, ममता व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें