जमालपुर : डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा सर्विसेज प्लस सेवा सोमवार से जमालपुर में आरंभ कर दिया गया. जिसके बाद अब जाति, आय एवं आवासीय तथा सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को आरटीपीएस काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यह जानकारी अंचल अधिकारी शंभू मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि इस सेवा के आरंभ हो जाने के बाद आवेदक घर बैठे ही स्वयं के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.
Advertisement
आरटीपीएस के लिए आरंभ की गयी सर्विसेज प्लस सेवा
जमालपुर : डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा सर्विसेज प्लस सेवा सोमवार से जमालपुर में आरंभ कर दिया गया. जिसके बाद अब जाति, आय एवं आवासीय तथा सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को आरटीपीएस काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यह जानकारी अंचल अधिकारी शंभू मंडल ने दी. […]
वह किसी भी इंटरनेट ढाबा से अपने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर बकायदा कार्य करते रहेगा. परंतु वहां भी किसी भी आवेदक का आवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा. आरटीपीएस कर्मियों को नए सॉफ्टवेयर के बारे में सोमवार को मुख्यालय मुंगेर में प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा दिया गया है.
ऐसे मिल सकता है प्रमाण पत्र: उन्होंने बताया कि सर्विसेज प्लस सेवा का लाभ लेने के लिए लाभुकों को कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वे अपने मोबाइल फोन का भी उपयोग कर सकते हैं. निर्धारित अवधि के भीतर उन्हें उनके ईमेल आईडी पर डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिस पर अंचलाधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement