मुंगेर : मुंगेर जिले में एक वर्षीय स्वास्थ्य प्लान को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच ने की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार, डीएस डॉ सुधीर कुमार, प्रभारी डीआईओ डॉ मो. फैजउद्दीन, डीपीएम मो. नसीम रजी सहित अन्य मौजूद थे.
Advertisement
जिला स्वास्थ्य समिति को 28 करोड़ आवंटित
मुंगेर : मुंगेर जिले में एक वर्षीय स्वास्थ्य प्लान को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच ने की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार, डीएस डॉ सुधीर कुमार, प्रभारी डीआईओ डॉ मो. फैजउद्दीन, डीपीएम मो. नसीम रजी सहित अन्य […]
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक विकास कुमार द्वारा एक साल के लिए जिले भर में लिये गये स्वास्थ्य प्लान की पुरी जानकारी उपलब्ध करायी गई. जिसमें बताया गया कि मानव संसाधन के अलावे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 28 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस राशि को संस्थानवार जल्द ही वितरित कर दिया जाये, ताकि जिला अस्पताल के साथ-साथ विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं निर्वाध रूप से संचालित हो सके. बताया गया कि जहां भी कार्य हो, उस पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गुणवत्ता की निगरानी की जाये.
साथ ही जिस प्रखंड में वहां के प्रभारी खुद से इंफ्रास्टक्चर संबंधित कार्य करवाने में सक्ष्म नहीं हों, वहां के लिए एलईएओ को नामित कर उसके माध्यम से कार्य करवाया जाये. बैठक में बताया गया कि जिले भर में सदर अस्पताल, पीएचसी धरहरा, पीएचसी तारापुर तथा पीएचसी संग्रामपुर को लक्ष्य कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है. इन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ऑपरेशन थियेटर तथा लेवर रूम को इस तरह से बेहतर बना दिया जाये, जिससे इन संस्थानों को लक्ष्य का सर्टिफिकेशन मिल सके.
इसके लिए राशि की कमी को दूर करने के लिए आयुषमान भारत योजना की राशि का उपयोग करने का सलाह दिया गया. वहीं बताया गया कि शहरी क्षेत्र में सभी पांचो अरबन पीएचसी को अब हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया है. जिसमें से लेडी स्टीफेंशन बिल्डिंग में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर में अब जल्द ही प्रसव सेवा आरंभ किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement