मुंगेर : नयारामनगर थाना पुलिस मंगलवार की देर शाम ढनमनी पाटम गांव में एक मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी. इसी बीच पुलिस और अभियुक्त के परिजनों के बीच विवाद हुआ और ग्रामीण गोलबंद होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालांकि इस पथराव में किसी भी पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है.
लेकिन पुलिस ने अभियुक्त के पिता को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व ढनमनी पाटम गांव में बौना यादव द्वारा गोलीबारी किया गया था. इस मामले को लेकर एक पक्ष द्वारा नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
मंगलवार की शाम बौना को गिरफ्तार करने के लिए नयारामनगर थाना पुलिस उसके घर पहुंची. जहां पर घर वाले पुलिस से उलझ गये. कुछ ही देर में बौना के कुछ समर्थक भी वहां पहुंच गये. जब पुलिस बौना की गिरफ्तारी करने पर अड़ गयी तो उसके परिजन एवं समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस पथराव से बचने के लिए पीछे हट गयी.
हमला की सूचना पर अन्य थानों की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. बौना को तो पुलिस नहीं गिरफ्तार कर सकी. लेकिन हंगामा कर रहे उसके पिता को हिरासत में ले लिया. एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि बौना यादव के परिजन पुलिस को रोकने का प्रयास किया. पथराव की सूचना गलत है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बौना के पिता के हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि बौना अपराधी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
