19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह के भीतर अंत्योदय कार्ड का होगा सत्यापन

जमालपुर : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को राशन कार्ड और विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने की. बैठक में पुराने अंत्योदय राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर विकास मित्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जारी अंत्योदय कार्ड की वैधता समाप्त […]

जमालपुर : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को राशन कार्ड और विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने की. बैठक में पुराने अंत्योदय राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर विकास मित्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जारी अंत्योदय कार्ड की वैधता समाप्त हो गयी है. क्योंकि यह अंत्योदय कार्ड वर्ष 2017 तक ही वैध था. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नये अंत्योदय कार्ड के बनाने की तैयारी की गयी है. इसके आधार पर प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी विकास मित्रों को कार्ड सत्यापन के लिए कहा गया है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जिन लोगों को पीले रंग का अंत्योदय राशन कार्ड मिला था, अब उनका नये सिरे से सत्यापन किया जायेगा. सभी विकास मित्रों को एक सप्ताह के भीतर कार्ड धारकों की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट तैयार कर मांगा गया है. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत वर्ष 2008 के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति में सुधार का स्टेटस भी उल्लेख करने को कहा गया है. इसके साथ ही महादलित बस्ती के वैसे वंचित परिवारों को प्राथमिकता सूची में शामिल करने को कहा गया है.
सभी विकास मित्र सत्यापन रिपोर्ट आरटीपीएस काउंटर को सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के 2479 लाभुकों को पीला अंत्योदय कार्ड दिया गया था. जबकि शहरी क्षेत्र में ऐसे कार्ड धारकों की संख्या 1957 थी. जिनमें से कई लोगों की आर्थिक स्थिति में पिछले 11 वर्षों में सुधार हो चुका है और ऐसे कई लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिन्हें अपना पक्का मकान भी बन गया है. ऐसे लोगों की अद्यतन रिपोर्ट भी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें