मुंगेर : पिछले तीन दिनों से धूप और बादलों की आंखमिचौनी के बीच शुक्रवार को दोपहर थोड़ी देर ही सही, लेकिन जमकर बारिश हुई. लोगों को लगा कि बारिश हो जाने के बाद उन्हें अब राहत मिलेगी. किंतु ऐसा नहीं हुआ. लगभग आधे घंटे के बाद बारिश थम गयी और चिलचिलाती धूप निकल आयी. जिसके कारण उमस भरी गर्मी में लोगों के पसीने छूटने लगे. हालांकि शाम में पुन: बुंदा-बांदी हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को झमाझम बारिश होने की संभावना है.
Advertisement
बारिश के बाद बढ़ी उमस, आज फिर बरस सकते हैं बादल
मुंगेर : पिछले तीन दिनों से धूप और बादलों की आंखमिचौनी के बीच शुक्रवार को दोपहर थोड़ी देर ही सही, लेकिन जमकर बारिश हुई. लोगों को लगा कि बारिश हो जाने के बाद उन्हें अब राहत मिलेगी. किंतु ऐसा नहीं हुआ. लगभग आधे घंटे के बाद बारिश थम गयी और चिलचिलाती धूप निकल आयी. जिसके […]
बारिश से तापमान में आयी कमी, गर्मी से निजात नहीं: शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल उमड़ रहे थे तथा दोपहर में लगभग आधे घंटे तक बारिश हुई. जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं रात के तापमान में कोई कमी नहीं आयी.
गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया. बारिश हो जाने के बाद फिर से चिलचिलती धूप निकल जाने के कारण उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल होने लगा. हालांकि जिले के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई तथा कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी होकर रह गयी. वहीं तापमान में थोड़ी कमी आने के बावजूद भी लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पायी.
आज हो सकती है झमाझम बारिश: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गर्मी अब अपने अंतिम चरण में है, अब जल्द ही मॉनसून का प्रवेश हो जायेगा. जिसके बाद गर्मी का असर थोड़ा कम हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 15.6 एमएम बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले पांच दिनों की बात की जाये तो 25 जून को 5.36 एमएम तथा 26 जून को 6.6 एमएम बारिश होने की संभावना जातायी गयी है. कुल मिला कर देखा जाये तो अगले पांच दिनों में लगभग 26 एमएम बारिश होने की संभावना है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 39 तथा न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement