7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को ले इसी माह से सूखे व गीले कचरे का उठाव

मुंगेर : नगर निगम द्वारा शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सूखे एवं गीले कचरों के उठाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. जिसके लिए जल्द ही निगम द्वारा शहर के सभी घरों में सूखे व गीले कचरों के संग्रहण के लिये नीले एवं हरे रंग के डस्टबीन बांटे जायेंगे. शहर के […]

मुंगेर : नगर निगम द्वारा शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सूखे एवं गीले कचरों के उठाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. जिसके लिए जल्द ही निगम द्वारा शहर के सभी घरों में सूखे व गीले कचरों के संग्रहण के लिये नीले एवं हरे रंग के डस्टबीन बांटे जायेंगे.

शहर के 45 वार्डों में डस्टबीन का वितरण चरणबद्ध किया जायेगा. नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि निगम द्वारा इसके लिए 32,891 डस्टबीन की खरीद की जा चुकी है जो इस सप्ताह नगर निगम के वार्ड संख्या 1 एवं 2 में बांटा जायेगा.
जबकि सफाई कर्मचारियों द्वारा घरों से सूखे एवं गीले कचरों के अलग-अलग उठाव के लिये 8 ट्राय साइकिल की खरीदारी भी की गयी है. साथ ही इन ट्रायसाइकिलों के लिये 40-40 लीटर के 360 बड़े डस्टबीनों की खरीद भी की गयी है. जिसमें घरों के सूखे और गीले कचरों का उठाव अलग-अलग किया जायेगा. वहीं जून माह के अंत तक शहर के अन्य वार्डों के लिये भी डस्टबीनों की खरीद नगर निगम द्वारा की जायेगी.
उन्होनें बताया कि शहर को पूर्णत: कचरामुक्त करने के लिये निगम द्वारा अन्य कई कार्य भी किये जा रहे हैं. जिसमें घरों के गीले कचरों से बायोकंपोस्टर द्वारा शहर के 30 वार्डों में खाद का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें से 15 वार्डों में बायोकंपोस्टर भी लगाया गया है. जबकि बांकी वार्डों के गीले कचरों से नयागांव स्थित डंपयार्ड में आइटीसी के द्वारा खाद का निर्माण किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को जुलाई माह तक पूरी तरह से शहर में लागू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें