11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण व संगोष्ठी, पर्यावरण रक्षा का प्रण

मुंगेर : विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व ग्रामीण स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं गोष्ठी का आयोजन किया गया. पर्यावरण बचाओ के नारे भी लगे. स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर धरती […]

मुंगेर : विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व ग्रामीण स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं गोष्ठी का आयोजन किया गया. पर्यावरण बचाओ के नारे भी लगे. स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर धरती का श्रृंगार भी किया गया. साथ ही लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प भी लिया. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता बतायी गयी.

आईटीसी मिशन सुनहरा कल, वाश इंस्टीच्यूट एवं निड्स द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया. शाखा प्रबंधक बीएस आदर्श ने पौधरोपण कर निड्स कार्यालय से निकली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में लोगों द्वारा पर्यावरण को मजबूत एवं साफ-सुथरा बनाने का नारा लगाते हुए गांधी चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए टाउन हॉल पहुंचा.
जहां पौधरोपण कर रैली को समाप्त किया गया. मौके पर आईटीसी के वाईपी सिंह, जितेंद्र मेहता, वैभव गुप्ता, जेएस पांडे, अर्णव गांगुली सहित अन्य मौजूद थे. वहीं जागृति मंच सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सचिव राम विलास सिंह ने कहा कि पर्यावरण जीवन दायिनी है. मौके पर शिवानी कुमारी, रमण कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
दिशा बिहार एवं टीडीएच जर्मनी के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के 10 गांवों में पर्यवारण संरक्षण को लेकर सहभागी युवा मंच एवं मुन्ना-मुन्नी मंच के युवाओं एवं बच्चों द्वारा अपने-अपने गांवों में बैठक किया गया. जिसमें मुंगेर के रांगा, तौफिर, तेरासी, दरियापुर, कटरिया, बरदह, सीताकुंड डीह, नाथटोला, कामास्थान एवं जयमंगल पासवान टोला के ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से पर्यावरण की रक्षा को लेकर लोगों को पौधरोपण करने के लिये लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया. मौके पर पूनम कुमारी, अभय कुमार अकेला, ललीता कुमारी, अनिता कुमारी, कार्तिक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बुद्धा फॉउंडेसन द्वारा जयप्रकाश उद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस अधिवक्ता अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनायी गयी. जबकि संचालन मणि कुमार अकेला ने किया. राजहंस चौधरी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा ही हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिये. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक आवास में संस्था द्वारा पौधरोपण किया गया. जिसमें एसपी गौरव मंगला ने भी पेड़ लगाये. मौके पर विजय कुमार पोद्दार, डीके चौधरी, त्रिभुवन शर्मा, शरत कुमार, विकास चंद्रा, तारिक अनवर, दिलीप दास सहित अन्य मौजूद थे.
वहीं शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटी द्वारा पूरबसराय के यादव छात्रावास परिसर में दर्जनों महोगनी एवं सागवान पौधों का रोपण बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं छात्रों ने किया. उसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की. मौके पर मनीष कुमार, जलधर प्रसाद यादव, हरिशचंद्र, मिथिलेश कुमार यादव, चंद्रशेखर यादव, पप्पू यादव, संतोष कुमार सहित छात्रावास के सभी छात्र मौजूद थे. इधर जेपी सेनानी की ओर से पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता रत्नेश भूषण भटनागर ने की. मौके पर उपस्थित जेपी सेनानियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
इधर जेएमएस कॉलेज मुंगेर में विश्व पर्यापरण दिवस पर वृक्षारोपन एवं भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एमयू के कुलानुशासक डा. संजय कुमार ने कॉलेज परिसर में पेड़ लगाये. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. राम नरायण शर्मा ने कहा कि प्रकृति प्रदत्त संपदा का दोहन हमें आवश्यक्तानुसार ही करना चाहिए. प्रकृति हमारी आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम है, लालच को नहीं. मौके पर डा. सत्यादित्य सिंह, डा. कंचन सिंह, तनमल, मनीष, कृष्ण कुमार, नीतिन कुमार गौतम, सतीश कुमार, ब्रजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel